Breaking News

10/recent/ticker-posts

आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह ने संभाला सोलन के नए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार।

आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह ने मंगलवार को जिला सोलन के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। बता दें गौरव सिंह 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है। सोमवार देर शाम मुख्य सचिव प्रभोद सक्सेना द्वारा इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है। बता दें आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह बद्दी में बतौर एएसपी सेवाएं दे चुके हैं।

बद्दी में कार्यकाल खनन और नशा माफिया को सबक सिखाने वाला रहा था। आईपीएस अधिकारी की कार्यप्रणाली की जनता प्रशंसा करती है। आईपीएस गौरव सिंह कुल्लू में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके है।  

हिमाचल में सबसे कम उम्र में एसपी बनने का गौरव भी गौरव सिंह को हासिल है। बता दें कि सोलन में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस वीरेंद्र शर्मा 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा को कार्यवाहक पुलिस कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक बनाया गया था।

Post a Comment

0 Comments