Breaking News

10/recent/ticker-posts

जिला शिकायत निवारण समिति कुल्लू में महेंद्र पालसरा के सदस्य नियुक्त पर सैंज घाटी के लोगों में खुशी की लहर।

ज़िला कुल्लू की सैंज तहसील की शैंशर कोठी की ग्राम पंचायत देहुरी धार के तुघ गांव से सम्बध रखने वाले महिन्दर सिह पालसरा जो एक समाज सेवी तथा दि मनु महाराज दुग्ध उत्पादन को ऑपरेटिव सोसाईटी तुघ के प्रधान और रेडक्रोस सोसाईटी के सदस्य है उन्हें जिला कुल्लू शिकायत निवारण समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से पूरी सैंज घाटी में खुशी की लहर है। इसके लिए उन्होंने समस्त बन्जार विधान सभा,जिला कुल्लू व हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया है।इस मौके पर महिन्दर सिह पालसर ने कहा कि वह समय - समय पर घाटी की जनता की विभिन्न समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाएंगे और उनका निवारण करने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments