Breaking News

10/recent/ticker-posts

खणी पंचायत में वन विभाग व हंसराज़ परमार सामाजिक संस्था ने आयोजित किया "मैं भी पहरेदार आओ मिलकर जंगल बचाएं" कार्यक्रम।

आनी उपमण्डल की ग्राम पंचायत खणी में बुधवार को  वन विभाग आनी एवं हंसराज परमार सामाजिक संस्था  ने “मैं भी पहरेदार आओ मिलकर जंगल बचाएं" कार्यक्रम क़ी  शुरुआत की।कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत खणी डोलमा देवी,महिला मण्डल मथारला, खुन्न, मौंहवीं,बाली और चरमाटन क़ी महिलाएं मौजूद रही । 
 कुल्लू जिला परिषद अध्य़क्ष पंकज परमार व  हंसराज परमार सामाजिक संस्था के कॉर्डिनेयर सुनील सिंघा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आनी और निरमण्ड की तक़रीबन 60 से अधिक पंचायतों में लोगो को फारेस्ट फायर की रोकथाम के लिए अवेयरनेस कैंपेन दूसरा एजुकेट किया जा रहा है। अभी तक 20 पंचायतों में  यह प्रोग्राम किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments