अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में किया धरना प्रदर्शन ।

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने बुधवार को कैंपस के अंदर छात्र मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में बात रखते हुए एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव सनी सेक्टा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन काफी लंबे समय से रि-वैल्युएशन का परिणाम घोषित करने में  नाकामयाब  रहा है। जो परिणाम अभी तक विश्वविद्यालय ने घोषित किया है उसके अंदर भी काफी खामियां ईआरपी सिस्टम के चलते देखने को मिली है जिसका एसएफआई  विरोध करती है और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि इन परिणामों को जल्दी से जल्दी घोषित किया जाए। अधूरे परिणाम के चलते छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 इसके साथ उन्हें बात रखते हुए कहा कि
 विश्वविद्यालय  10 फरवरी से छात्रों की पीजी की रिअपीयर  परीक्षाएं शुरू करने  जा रहा है। एसएफआई मांग करती है कि सभी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों को बिना किसी रिस्ट्रिक्शन से खोला जाए और छात्रों को हॉस्टल के अंदर रहने दिया जाए।
 इस धरने में आगे बात रखते हुए एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सचिवालय सदस्य गौरव ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर स्थाई कुलपति नहीं है। एसएफआई प्रदेश सरकार से मांग करती है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंदर जल्द से जल्द स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाए। इसके साथ -साथ जो 2018 से नॉन टीचिंग स्टाफ की रेगुलर भर्ती नहीं हुई है उन भर्तियों को जल्द से जल्द करवाया जाए ।
एसएफआई ने  चेतावनी देते हुए कहा कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा  किया जाए। अगर जल्द छात्र मांगों को सकारात्मक रूप से सुलझाया नहीं गया तो आने वाले समय के अंदर विश्वविद्यालय के अंदर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और अथॉरिटी का उग्र घेराव किया जाएगा।

Post a Comment