राजधानी शिमला में थाना छोटा शिमला के तहत लोअर कसुम्पटी में 22 वर्षीय युवती ने दुप्पटे से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती पंथाघाटी में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी लेकिन बीते कल जब वह अपने कार्यालय में नहीं पहुंची तो उसकी सहेली उसके कमरे में गई। जब उसकी सहेली कमरे में पहुंची तो उसने वहां पर युवती को फंदे से लटका हुआ पाया। जिसे पड़ोसियों की सहायता से नीचे उतरा गया और तुरंत तेन्जीन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती की पहचान ज्योति कुमारी के रुप में हुई है जो आनी खण्ड के दलाश की रहने वाली थी। युवती कसुम्पटी में एक किराये के कमरे में रहती थी फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC शिमला में ले जाया गया है।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News
ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।