Breaking News

10/recent/ticker-posts

चलती बस में हार्ट अटैक पड़ने से चालक की मौत ।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मपुर डिपो में चालक की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई।चालक संतोष कुमार बलड़वाड़ा तहसील के खुड़ला गांव का निवासी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक संतोष अपने निर्धारित समय पर धर्मपुर डिपो से रोहड़ू के लिए बस लेकर निकला था। जब वह खड़ा पत्थर के पास पहुंचा तो अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा। चालक ने अपनी सूझबूझ से तुरंत बस को किनारे में खड़ा कर दिया । जिसके बाद वह बेहोश हो गया। बस में बैठी सवारियों और परिचालक ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया ।

वहां जब चालक को  प्राथमिक उपचार देने बाद IGMC शिमला के लिए रेफर किया जा रहा था तो उसे फिर से अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।  जिस समय चालक संतोष कुमार को दिल का दौरा पड़ा उस समय बस में परिचालक सहित 37 सवारियां बैठी हुई थीं। अगर चालक समय रहते बस को खडी नहीं करता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

Post a Comment

0 Comments