अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

खाई में गिरा ट्रक तीन की मौत, तीन घायल।

मनाली लेह राजमार्ग पर केलांग से 42 किलोमीटर दूर दीपक ताल के पास एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा । इस दुर्घटना में तीन लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी बीआरओ में काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी और मजदूर थे।गहरी खाई में गिरने से ट्रक(HP 72-8299) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
घायलों को सेना एंबुलेंस से सिविल अस्पताल केलांग ले जाया गया हैं जहां उनका उपचार चल रहा है।दुर्घटना में जान गवांने वाले लोगों के शवों को सेना के जवानों,पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाल लिया गया है ।  लाहौल के एसपी मानव वर्मा ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

Post a Comment