Breaking News

10/recent/ticker-posts

कुण्डाकोड गांव की सानिया राणा का नेशनल मींज कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में धमाल।

महेंद्र,ब्यूरो निरमण्ड।
विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत भालसी के अंतर्गत कुण्डाकोड गांव की सानिया राणा का नेशनल मींज कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में चयन हुआ है। इनके पिता जी मंगत राम राणा पेश से कार्पेंटर हैं और माता उषा देवी राणा एक कुशल गृहिणी है। इस छात्रा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुण्डाकोड से प्राराभिक शिक्षा ग्रहण की और वर्तमान समय में यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत है। मीडिया से बातचीत में छात्रा ने कहा कि इस सफलता का श्रेय उसके सभी शिक्षकों और उसके माता पिता को जाता है।

Post a Comment

0 Comments