अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुण्डाकोड गांव की सानिया राणा का नेशनल मींज कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में धमाल।

महेंद्र,ब्यूरो निरमण्ड।
विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत भालसी के अंतर्गत कुण्डाकोड गांव की सानिया राणा का नेशनल मींज कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में चयन हुआ है। इनके पिता जी मंगत राम राणा पेश से कार्पेंटर हैं और माता उषा देवी राणा एक कुशल गृहिणी है। इस छात्रा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुण्डाकोड से प्राराभिक शिक्षा ग्रहण की और वर्तमान समय में यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत है। मीडिया से बातचीत में छात्रा ने कहा कि इस सफलता का श्रेय उसके सभी शिक्षकों और उसके माता पिता को जाता है।

Post a Comment