चम्बा ब्यूरो। 24 दिसंबर।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा श्वेत धार किसान उत्पादक संगठन साहू के पदाधिकारीयो की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मरेडी स्थित कार्यालय मे किया गया। कार्यशाला मे मुख्य रूप से जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड साहिल स्वगला उपस्तिथ रहे। उन्होंनें कहा कि किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन बहुत जरुरी है ताकि वो अपने क्षेत्र मे किसानों के लिये योजनाबद्ध तरीके से काम कर सके। उन्होनें सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही किसानों से नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने का आह्वान किया नई तकनीकों के चलते कृषि ने नई राह पकड़ी है। तकनीक के उपयोग से किसान अधिकतम उत्पादन कर सकते हैं। जिस का किसानों को सीधा लाभ प्राप्त हो सकता है।
किसानों को इससे प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में सरलता आती है। जिस से किसान आर्थिक रूप से भे सुदृढ़ हो सकते हैं। लेकिन आज भी कृषि की नवीन तकनीक से बहुत से किसान वंचित हैं। यदि आधुनिक कृषि तकनीकों को सही से किसानों तक पहुंचाया जाए तो इससे बड़ा फायदा हो सकता है और किसानों की आय में वृद्धि संभव है।
इस मौके पर स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने कहा कि संस्था द्वारा इस कंपनी को बनने का मुख्य उद्देश्य उन किसानो तक पहुंचने का है जिन के पस कम उत्पाद होने के कारण वो उत्पाद का विक्रय नही कर सकते जिसमे मुख्यतह लघु तथा मंझले किसान आते है। यदि हम इन तक पहुंचे मे कामयाब हो गए तो इन किसानों की आय मे बृद्धि सम्भव है। उन्होंनें ने कहा की ये कंपनी सभी के स्वामित्व मे काम करेगी इस में सभी सदस्य शेयर धारक होगे जो मिलकर दुध तथा दुध से बने उत्पाद को गुणवत्तापूर्ण आम जनता तक पहुँचाने में सहभगिता से काम करेगे।
इस मौके पर किसान उत्पादक कंपनी के निर्देशक आशोक कुमार, अनुबला कंपनी के प्रतिनिधि लियाकत अली, हसनदीन, रोशन, स्पुरा, आदि उपस्थित रहे।