अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बीडीसी अमला कशयप के प्रयास से बड़गई गांव के लिए बस सेवा शुरू।

गब्बर सिंह वैदिक। ब्यूरो ब्रॉ व जगातखाना।
20 नवम्बर

प्रयास से हर कार्य सफल होता है ये बात स्टीक बैठती है ब्रौ व पोशना पंचायत की पंचायत समिति सदस्या व युवा समाजसेवी श्रीमति अमला कशयप पर जिनमें आम जनमानस की सेवा करने का काबिलेतारीफ जुनून है।
वैसे तो काफी वर्षों से निरन्तर व्यक्तिगत तौर पर हर समय समाजसेवा के लिए तत्पर रहती है; पर पंचायत समिति सदस्या चुने जाने बाद श्रीमति अमला कशयप जी का दायित्व भी बढ़ा है जिसके अनुरूप निरंतर तेजतर्रार युवा सेविका विभिन्न विभागों से सामजस्य बिठाते हुए आम जनमानस की समस्याओं के लिए कार्य कर रहीं हैं।
इसी कड़ी मे शाम चार बजे चकलोट को चलने वाली बस सेवा को पंचायत समिति सदस्या ने सम्बन्धित विभाग से बात करके बडगई गांव के लिए शुरू करके स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों ग्राम वासियों को लाभ पहुंचाकर गदगद किया है।युवक मंडल बड़गई , महिला मंडल व आम गांववासियों ने अमला जी का विशेष आभार जताया है।
बस गाँव मे पहुंचने पर चालक व परिचालक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।युवक मंडल बडगई ने क्षेत्रीय प्रबंधक ,हिमाचल पथ परिवहन निगम, डिपो रामपुर बुशहर व प्रधान ग्राम पंचायत पोशना का सहयोग के लिए धन्यवाद किया

Post a Comment