अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

कोरोना काल में किसी वरदान से कम नहीं है एस. जे.वी.एन. द्वारा संचालित संजीवनी मोबाइल एंबुलेंस।

गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो जगातखाना।
10मई।
रामपुर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट स्थित बायल द्वारा प्रभावित आठ पंचायतो में हर सप्ताह प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा रहे हैं।सतलुज संजीवनी सेवा चल स्वास्थ्य वाहन रामपुर जल विद्युत पावर स्टेशन 412 मेगा वाट बायल जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं घर घर पहुँचा रहे है कोरोना काल मे यह योजना वरदान साबित हो रही है !जो बुजुर्ग, महिलायें व बच्चे आज के इस विकट समय मे अस्पताल नही जा सकते हैं उनके लिए यह सुविधा संजीवनी से कम नही है।यह सुविधा आम जनमानस को बिलकुल निशुल्क दी जा रही है।
यह एम्बुलेंस सोमवार को पिपटीसेर,शरशाया,कशोली थाचवा,चाटी तथा  सिसवासेरी
मंगलवार को; पाली,पोशना,बडगई,रंदल तथा ओडाधार
बुधवार को कुशवा, किंदला, बनथाना तथा काफ्टी
वीरवार को कथानडा,पानागढि,बाहवा,अवेरी तथा डमहेडी
शुक्रवार को सोराआगे,चिल्लाआगे,बक्खन तथा कोयल में अपनी सेवाएं दे रही है 
इस सुविधा का लाभ उठाने वाले समस्त प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतो की आम जनता ने रामपुर प्रोजेक्ट का हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद किया है।

Post a Comment