कोरोना विज्ञापन
"मास्क,सैनिटाइजर,का इस्तेमाल है जरूरी।
कोरोना जंग जीतने की तैयारी है पूरी ।।"
भारतीय प्रबंधन संस्थान अमृतसर से प्राप्त सूचना के अनुसार:
भारतीय प्रबंधन संस्थान,(Indian institute of Management ) अमृतसर के अंतर्गत मानव संसाधन सुपरवाइजर एवं समन्वयक के 1 पद पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।
योग्य एवम इच्छुक भारतीय नागरिकों से 28 मई 2021 से पूर्व ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।
वांछनीय योग्यता :
अभ्यर्थी वित्त या मानव संसाधन विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ एमबीए डिग्री धारक होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.iimamritsar.ac.in का अवलोकन करें।
