मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को राहत पहुंचाते हुए सोमवार को बड़ा एलान किया हैं।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 ड्यूटी के दौरान जिन कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई हैं प्रदेश सरकार उनके परिजनों को रोजगार देगी। यह कदम मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा आधार पर नियुक्ति योजना के तहत उठाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से कोरोना महामारी से निपटने के बारे में उनसे अपने अनुभव साझा करेंगे। देश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं ।
देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों में चक्रवाती तूफान ताउते का खतरा मंडरा रहा है। अब ये तूफान गुजरात के तट पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 मई को गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। इस तूफान के कारण अब तक प्रभावित इलाकों में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों पेड़ गिर चुके हैं और कई गांव तक प्रभावित हुए हैं।
कोरोना काल में लम्बे समय तक पीपीई किट पहनने से छूटने वाले पसीने से चिकित्साकर्मियों को जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुणे के एक स्टार्टअप द्वारा पीपीई किट के लिए विकसित किफायती वेंटिलेशन सिस्टम पीपीई किट पहनने वालों को पसीने से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए पीपीई किट में थोड़े बदलाव के साथ यह वेंटिलेशन सिस्टम लगाया जाएगा।