Breaking News

10/recent/ticker-posts

सुनील कुमार बोध होंगे समता सैनिक दल के नए राज्य उपाध्यक्ष I


सुरेश सैनी, ब्यूरो हिमाचल
(अखंड भारत दर्पण,राष्ट्रीय समाचार पोर्टल )

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा सन 13 मार्च 1927 को स्थापित, हिमाचल प्रदेश समता सैनिक दल के अंतर्गत सुशील कुमार  बोध को 17 फरवरी 2021 को अगले 2 वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश  समता सैनिक दल का राज्य उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है | डी आर अम्बेडकर,राज्य अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र ज़ारी करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि इस दल के सभी सदस्य  से आशा की जाती कि वे अपने कर्तब्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे और दल के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए तन ,मन ,धन से  कार्य करेंगे |

Post a Comment

0 Comments