अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

ग्राम पंचायत भालसी के नवनिर्वाचित प्रधान अमर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र की आम जनता, युवा तथा विभागीय कर्मचारियों ने बागीपुल से निरमंड सिंचाई नहर को बहाल किया|

लीला चंद जोशी,ब्यूरो निरमंड
(अखंड भारत दर्पण राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)

ग्राम पंचायत भालसी के  नवनिर्वाचित प्रधान श्री अमर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र की आम जनता,युवाओं एवं जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने कुर्पण नहर को  दुरुस्त किया|जो पिछले आठ 10 महीनों से जगह-जगह टूट फूट के कारण बंद पड़ी थी. यह नहर बागीपुल, कलारस,  बडीधार, तवार,भालसी, निरमंड,अवेरा,शीशवी आदि क्षेत्रों को सिंचित करती है.इस अभियान में भलकू राम ,प्रदीप स्नेही और मनु सहित लगभग 50 व्यक्तियों ने भाग लिया .

Post a Comment