Breaking News

10/recent/ticker-posts

समता सैनिक दल हिमाचल प्रदेश पूरे प्रदेश में चुनाव लडेगा.

  लीला चंद जोशी (ब्यूरो,निरमंड, अखंड भारत दर्पण न्यूज़)
सैनिक दल बाबा साहब द्वारा स्थापित  1927 में  दलित शोषित समाज के लोगों को बाबा साहब ने समानता देने के लिए तथा उनके हक - अधिकार की बराबरी देने के लिए समता सैनिक स्थापना की थी।  1927 से लेकर बाबा साहब मिशन पूरे देश में फैला हुआ है । हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष दिले राम और हिमाचल के राज्य प्रवक्ता  नीरज बरामटा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि  समता सैनिक दल और बाबा साहब अंबेडकर के सभी संगठन आपसी भाईचारा रखते हुए चुनाव में हिस्सा लेंगे । बाबा साहब मिशन के सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर एक बैनर के नीचे इकट्ठा होकर पंचायत चुनाव लड़ेगे। राज्य प्रवक्ता नीरज  बरामटा ने जानकारी देते हुए कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत में संगठन का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। जहां  संगठन का कार्यकर्ता नहीं होगा वहां  समर्थन करेगा।
          

Post a Comment

0 Comments